रायपुर| भाजपा नेता और छत्तीसगढ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने विवादित बयान दिया है. राज्य के बस्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पुरंदेश्वरी देवी बघेल सरकार औऱ उनके मंत्रिमंडल को लेकर ऐसा बेतुका बयान दिया जिसकी विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है. पुरंदेश्वरी देवी के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें पुरंदेश्वरी जी से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी.
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुरंदेश्वरी ने कहा, ‘2023 में भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है. हम मानते हैं कि हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. अगर हम कुछ हैं जो वह सब आप कार्यकर्ताओं की वजह से हैं.
इसलिए आग्रह करते हैं हम सब आपको, कि आप संकल्प लेकर जाएं एक बार अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे ना, तो थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. इस संकल्प के साथ, आज से काम करना पड़ेगा और फिर से आपके परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी 2023 में फिर से सत्ता में आएगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अब इस बयान में क्या प्रतिक्रिया दूं, मुझे नहीं पता था कि भाजपा में जाने के बाद पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी.. ये उम्मीद नहीं थी.. जब हम लोग साथ थे अर्जुन सिंह केसाथ वो राज्य मंत्री थी तब तो ठीक ठाक थी लेकिन भाजपा में जाने के बाद क्या स्थिति हो गई है… आसमान पर थूकोगे तो वह खुद के चेहरे पर गिरता है.’