देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज अब खुलकर मैदान में आ गए हैं. वहीं दूसरी इस मामले में राज्य की सियासत गरमाने लगी है. संत-महंत से लेकर तीर्थ पुरोहितों ने बोर्ड को भंग करने की मांग और तेज कर दी है.
विपक्षी दल कांग्रेस के नेता तीर्थ पुरोहितों के साथ आ गए हैं. धामी सरकार पर दबाव बनाने के लिए शनिवार दोपहर देहरादून घंटाघर के पास गांधी पार्क में हजारों की संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश सरकार से देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
उसके बाद गांधी पार्क से सचिवालय तक काला दिवस मनाकर आक्रोश रैली निकाली. तीर्थ पुरोहितों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. रैली के दौरान पुलिस ने सुभाष रोड स्थित बैरिकेडिंग पर तीर्थ पुरोहितों को रोक लिया.
इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और पुलिस से जबरदस्त तीखी नोकझोंक भी हुई. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही धामी सरकार के लिए चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज का बढ़ता जा रहा विरोध गले की फांस बन गया है.
बता दें कि पिछले दिनों नाराज चल रहे पुरोहितों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध कुमार उनियाल के आवास के बाहर भी योगासन करके विरोध दर्ज कराया था.