ताजा हलचल

नारायण राणे का दावा, मार्च 2022 तक गिर जाएगी ठाकरे सरकार-होगी बीजेपी की वापसी

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि 2022 मार्च तक राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. जयपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नारायण राणे ने दावा किया है कि अगले चार महीने में महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आ जाएगी तो राज्य की जनता को अपेक्षित बदलाव दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने या गिराने की बातें ऐसी हैं, जिन्हें सीक्रेट ही रखा जाता है.’

यही नहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नारायण राणे ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे स्वस्थ नहीं हैं. इसलिए हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उनके बारे में बात नहीं करने के लिए कहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अंदर की बात नहीं बताना चाहता हूं. सरकार गिराने और नई सरकार बनाने के लिए कुछ बातें सीक्रेट रखनी होती हैं. अगर हम सारी बात बता देंगे तो सरकार बनाने में एकाध महीने की देर हो सकती है.’

नारायण राणे ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम लेकर बताया कि उन्होंने ही मार्च तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात कही है. मैं उन्हीं की बात आपके सामने कह रहा हूं. हम लोग उनकी कहीं बात को सच साबित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे.

Exit mobile version