उत्‍तराखंड

चमोली: अब ‘नन्दानगर’ के नाम से जाना जायेगा विकासखण्ड ‘घाट’

सांकेतिक फोटो

चमोली जनपद के घाट ब्लॉक वासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है. विकासखंड घाट का नाम अब बदलकर नन्दानगर कर दिया गया है. अभिलेखों में यह नया नाम 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा.

उत्तराखण्ड पंचायती अधिनियम 2016 की भाग-तीन- अध्याय-9 की धारा-50 (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल महोदय वर्तमान में जनपद चमोली के अंतर्गत विकासखण्ड ‘घाट’ का नाम विकासखण्ड “नन्दानगर” के रूप में परिवर्तित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं.

उक्त विज्ञप्ति 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी मानी जायेगी.

Exit mobile version