किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा करने पर 8 विपक्षी सांसद निलंबित

कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान रविवार को राज्‍यसभा में जो कुछ भी हुआ, सभापति एम. वेंकैया नायडू उससे खासे नाराज दिखे.

उन्‍होंने हंगामा करने वाले आठ सदस्‍यों को एक सप्‍ताह के लिए निलंबित कर दिया है.

नायडू ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि ‘कल का दिन राज्‍यसभा के लिए बहुत बुरा दिन था जब कुछ सदस्‍य सदन के वेल तक आ गए.

डिप्‍टी चेयरमैन के साथ धक्‍कामुक्‍की की गई. उन्‍हें अपना काम करने से रोका गया. यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण और निंदनीय है.

मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया थोड़ा आत्‍मनिरीक्षण कीजिए.’

उन्‍होंने यह भी साफ किया कि डिप्‍टी चेयरमैन के खिलाफ विपक्षी सांसदों की तरफ से लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव नियमों के हिसाब से सही नहीं है.

सभापति की इस कार्रवाई के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद राज्‍यसभा को सुबह 10 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया.

निलंबित होने वाले सांसदों में टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल हैं. विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था, जिसे सभापति वैंकेया नायडू ने खारिज कर दिया.

जिन 12 पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, आरजेडी,नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके, आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियां शामिल हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles