खेल-खिलाड़ी

टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चहल ने की बुमराह की बराबरी

0
टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल


टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब दोनों गेंदबाजों के नाम 59-59 विकेट हो गए हैं. हालांकि चहल ने बुमराह से तेज यह 59 विकेट अपने नाम किए हैं.

रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 करियर का 44वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे चहल ने स्टीव स्मिथ को आउट कर अपना 59वां शिकार अपने नाम किया. हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे चहल रविवार के मैच में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर के कोटे में सबसे ज्यादा 51 रन लुटाए और उन्हें सिर्फ एक ही विकेट हासिल हुआ.

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की अगर बात करें तो नंबर 1 पर चहल और बुमराह का नाम है. इसके बाद नंबर 2 पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है, जिन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए हैं. नंबर 3 पर इस फेहरिस्त में भुवनेश्वर कुमार (41 विकेट) हैं.

टी20 इंटरनेशनल में ओवरऑल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो यहां श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने सबसे ज्यादा 107 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके बाद पाकिस्तानी लेग स्पिनर शाहिद आफरीदी का नाम है, जो 98 विकेट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

बुमराह और चहल इस फेहरिस्त में संयुक्त रूप से 16वें पायदान पर हैं. इस स्थान पर इन दो भारतीयों के अलावा दो और गेंदबाजों के नाम हैं. इन दो नामों में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का नाम शुमार है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version