ताजा हलचल

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मिली ‘वाई’ कैटगरी की सुरक्षा

0
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वाई’ कैटगरी की सुरक्षा मिल गई है. सूत्रों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना का विवाद बढ़ने के बाद अभिनेत्री के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी लेकिन अब गृह मंत्रालय ने अभिनेत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. कंगना ने कहा है कि वह नौ सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी.

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने कंगना को मुंबई आने पर ‘देख’ लेने की चेतावनी दी है. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कंगना ने मुंबई पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. कंगना ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है.

व्यक्ति के खतरे का आंकलन करने के बाद गृह मंत्रालय एक्स, वाई, जेड और जेड प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है. जेड प्लस स्तर की सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जबकि जेड केटगरी में 22, वाई कैटगरी में 11 और एक्स कैटेगरी में 2 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं.

वहीं, वीवीआईपी, वीआईपी, राजनीतिज्ञों और खेल एवं नामचीन हस्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशेल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हाथों होती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version