यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा अतिरिक्त मौका

नई दिल्ली| केंद्र सरकार उन कैंडीडेट्स को एक अतिरिक्त मौका देने को राज़ी हो गई है जिनका साल 2020 में यूपीएसी सिविल सर्विसेज परीक्षा में अंतिम प्रयास था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण वे परीक्षा नहीं दे पाए थे.

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें उन कैंडीडेट्स के लिए एक अतिरिक्त मौका दिए जाने की मांग की गई थी जिनका पिछले साल अंतिम प्रयास था लेकिन इस साल उम्र की सीमा के चलते वे इस साल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते थे.

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की थी. हालांकि, परीक्षा पहले तो मई में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण बाद में इसे टाल दिया गया. सितंबर, 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और यूपीएससी को निर्देश दिया कि उन छात्रों को उम्र की सीमा में छूट देते हुए अतिरिक्त अटेंप्ट दिया जाए जिनका पिछले साल अंतिम प्रयास था.

इसके बाद भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 26 अक्टूबर को कोर्ट को बताया कि छात्रों को अतिरिक्त मौका दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, बाद में 22 जनवरी को केंद्र ने कहा कि वह एक और मौका दिए जाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि इससे पूरी कार्यप्रणाली पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और समानता अवसर दिए जाने के नियम का भी उल्लंघन होगा.

बता दें कि सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2020 खत्म हो चुकी है. परीक्षा 8 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले करीब 10 हजार कैडीडेट्स को इसके मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि सिविल सर्विस 2021 का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जाएगा.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    Related Articles