कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

केंद्र सरकार की ओर से अब यूके से लौटे सभी कोविड पॉजिटिव लोगों के सैंपल की ‘जीनोम स्किवेंसिंग’ कराई जा रही है, ताकि नए स्ट्रेन का पता चल सके. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है.

भारत सरकार ने कोरोना के नए स्‍ट्रेन को देखते हुए घरेलू और स्थानीय कमर्शियल उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह प्रतिबंध विशेष उड़ानों, अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो संचालन पर लागू नहीं होगा.

इससे पहले भारत ने कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन से आने-जाने वाले विमानों पर 7 जनवरी तक अस्थायी प्रतिबंध लगाया था. केंद्र सरकार ने ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से सावधान रहने के लिए भी कहा है. इसके अलावा अलग-अलग राज्य सरकारें भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्क हो गई हैं.

बता दें कि जीनोम सीक्वेंसिंग किसी वायरस की पूरी जानकारी है, जिसमें वायरस का पूरा डेटा होता है. वायरस कैसा है? कैसा दिखता है? इसकी जानकारी जीनोम में मिलती है. वायरस के बड़े ग्रुप को जीनोम कहा जाता है.

वायरस के बारे में जानने की प्रोसेस को जीनोम सीक्वेंसिंग कहा जाता है, इसी के जरिए नए स्ट्रेन के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों ने नए वर्ष के जश्न को लेकर भी कई पाबंदियां लगा दी हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles