ताजा हलचल

मोदी सरकार ने पेंशनभोगी कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, आपके खाते में कितने पैसे आए अब व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे पता

सांकेतिक फोटो
Advertisement

पेंशनभोगी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब उन्हें अपने पेंशन स्लिप के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वे पेंशनरों की पेंशन स्लिप उनके मोबाइल नंबर पर SMS और Email के जरिए भेज सकते हैं.

साथ ही व्हाट्सऐप (Whatsapp) के जरिये भी पेंशन स्लिप भेजा जा सकता है. केंद्र सरकार ने कहा कि बैंक इसके लिए पेंशनर्स के रजिस्टपर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेरमाल करें. केंद्र सरकार के इस फैसले से 62 लाख केंद्रीय पेंशनरों को राहत मिलेगी.

पेंशन बांटने वाले बैंकों के सेंट्रलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर्स (CPPCs) के साथ बैठक में पर्सनल डिपार्टमेंट ने यह आदेश जारी किया. केंद्र सरकार ने जोर देकर कहा कि बैंक इस सर्विस को Welfare activity के तौर पर देखें, क्योंकि यह काफी जरूरी है.

बता दे कि पेंशन पे स्लिप (Pay Slip) की जरूरत इनकम टैक्सं रिटर्न फाइल करने के साथ महंगाई भत्ता, महंगाई राहत (Dearness relief) और DA के साथ DR Arrear से जुड़े काम में होती है. केंद्र सरकार ने सरकार ने पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living) के तहत यह सर्विस देने की बात कही है.

मंथली पेंशन की पूरी डिटेल होगी
सरकार ने बैंकों से कहा है कि वे इस काम में WhatsApp जैसे सोशल मीडिया टूल की भी मदद ले सकते हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक, Pension Slip में मंथली पेंशन की पूरी डिटेल होनी चाहिए. अगर कोई टैक्सब कटौती हो रही है तो वह भी स्लिप में दी जानी चाहिए. साथ ही कितना अमाउंट पेंशन खाते में भेजा गया, यह भी भेजा जाएगा.

Exit mobile version