कोरोना टीकों की खरीद के लिए केंद्र सरकार ने अपनी नई नीति की घोषणा की है. खरीद की इस नई नीति के बाद समझा जा रहा है कि सरकार भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से टीकों की कीमत पर नए सिरे से बात कर सकती है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक टीके की कीमत पर फैसला अभी होना है.’ अभी सरकार इन दोनों कंपनियों से टीके की एक डोज 150 रुपए में खरीद रही है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके.
इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार 75 प्रतिशत टीके की डोज वैक्सीन निर्माता कंपनियों से खरीदेगी. इसमें 25 प्रतिशत राज्यों का कोटा भी शामिल है. पीएम ने कहा कि केंद्र राज्यों को मुफ्त में टीका उपलब्ध कराएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने से 21 जून से 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को मुफ्त टीका लग सकेगा. इससे राजस्व पर 15,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
गत जनवरी में सरकार ने जब टीकाकरण अभियान शुरू किया उसे समय उसने कोविशील्ड के 11 मिलियन डोज और कोवाक्सिन के करीब 5.5 मिलियन डोज खरीदे थे. सरकार ने कोविशील्ड की प्रत्येक डोज के लिए 200 रुपए (टैक्स छोड़कर) और कोवाक्सिन की प्रत्येक खुराक के लिए 206 रुपए (टैक्स छोड़कर) का भुगतान किया. हालांकि बाद में बातचीत के बाद टीके की कीमत प्रति डोज 150 रुपए तय की गई.
अप्रैल के महीने तक प्राइवेट अस्पताल सरकार के जरिए वैक्सीन खरीद रहे थे. सरकार ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों टीकों की कीमत 250 रुपए पर तय कर दी थी. अप्रैल में ही टीका निर्माता कंपनियों को अपनी वैक्सीन की कीमत तय करने की इजाजत दी गई. शुरुआत में एसआईआई और भारत बायोटेक ने राज्य सरकारों के लिए अपने टीके की कीमत 400 और 600 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए 600 और 1200 रुपए तय की.
सरकार ने मंगलवार को निजी अस्पतालों में वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय कर दी. इस नई कीमत में 5 प्रतिशत जीएसटी और अधिकतम 150 रुपये का सेवा शुल्क शामिल है. कोविशील्ड की एक डोज अब निजी अस्पतालों में 780 रुपये में, कोवाक्सिन की एक डोज 1410 रुपये में और स्पूतनिक V के एक डोज की कीमत 1,145 रुपये में मिलेगी. तीनों टीकों में कोवाक्सिन की कीमत सबसे ज्यादा है.