मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक हटाई, कैबिनेट में लिया फैसला

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पिछले वर्ष से नाराज बैठे केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बुधवार को खुश कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक साल से महंगाई भत्ते में लगी रोक को हटा लिया गया है. बता दें कि पिछले साल कोरोना की शुरुआत में लगी रोक थी.

महंगाई भत्ते की तीन किस्तों पर लगी रोक लगाई गई थी. इसके साथ ही तीन किश्तों को मिलाकर 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी फैसला हुआ है. अब महंगाई भत्ते की दर वर्तमान के 17 से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगी. सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा होगा.

बता दें कि महंगाई भत्ते की किस्त हर छह महीने पर जारी की जाती है. एक बार 1 जनवरी से जबकि दूसरी बार 1 जुलाई से लागू होती है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी.

तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से 3 फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है. इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article