ताजा हलचल

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 17 से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा डीए-सैलरी में होगा इजाफा!

सांकेतिक फोटो

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही सभी कर्मचारियों के डीए में इजाफा हो सकता है. सरकार के इस फैसले का फायदा केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को मिलेगा.

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) डेटा रिलीज के मुताबिक, जनवरी से लेकर जून 2021 के बीच में कम से कम डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है.

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, डीए बहाल होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो सकता है. इसमें जनवरी से जून 2020 तक डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने डीए पर रोक लगा दी थी. डीए बढ़ने से उसी अनुपात में डीआर में भी बढ़ोतरी होगी. महंगाई भत्ते में इजाफा होने से केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों का Dearness Relief (DR) भी बहाल कर दिया जाएगा.

सैलरी में हो जाएगा इजाफा

7वें वेतन आयोग के तहत सरकार के डीए में इजाफा करने से कर्मचारियों के वेतन में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी. वर्तमान समय की बात करें तो इस समय डीए बेसिक सैलरी का 17 फीसदी है. जब इसमें बढ़ोतरी 17 से 28 फीसदी (17+3+4+4) होगी तो सैलरी में काफी इजाफा होगा.

डीए की बहाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का प्रॉविडेंट फंड (PF) भी बढ़ेगा. ध्यान देने वाली बात है कि केंद्रीय कर्मचारियों का PF योगदान का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी प्लस डीए के फॉर्मूले से होता है.

साभार-न्यूज़ 18

Exit mobile version