ताजा हलचल

केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर लगाई रोक, राज्य सरकारें भी हुईं अलर्ट

0

रविवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ‘डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि इस महामारी का अब बुरा दौर समाप्त हो गया है लेकिन अब इस ब्रिटेन के नए स्ट्रेन वायरस के आगे स्वास्थ्य मंत्री भी चिंतित नजर आए’ . भारत में भी दहशत का माहौल है.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार इसे लेकर अलर्ट है. ‘केंद्र सरकार ने आज रात से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर रोक लगा दी है’ . सबसे पहले महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने इस पर सख्त तेवर अपनाए हैं.

‘ठाकरे ने आज से महाराष्ट्र के नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है’ . महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर लिया है. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा और यह 5 जनवरी तक चलेगा.

नए स्ट्रेन को लेकर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में अब तक ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन अब जो केस आ रहे हैं उनकी टेस्टिंग बहुत जरूरी है क्योंकि अभी तक हम सिर्फ ये देख रहे थे कि कोई पॉजिटिव है या नहीं है.

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि हमें सतर्क रहना जरूरी है. दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाले विमान रोकने की केंद्र से अपील की है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के नए रूप को सुपरस्प्रेडर बताया.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version