मौका-मौका: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन

सीबीआई यानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्पेशलिस्ट अफसर पदों पर भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in की मदद से 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे .

सेंट्रल बैंक के इन पदों पर निकली हैं भर्तियां: सेंट्रल बैंक की भर्ती प्रक्रिया की मदद से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) के अलावा सीनियर मैनेजर के 19 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इस बारे में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद, सामान्य वर्ग के 10 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा के लिए 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर को लेकर 1 पद शामिल किया गया हैं. इन पद भर्ती के लिए उम्मीदवार चयन ऑनलाइन परीक्षा या पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के आधार पर होगा.

अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 81 विषय में देश के 239 शहरों के अंदर 837 केंद्रों पर आयोजित हुई थी . यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

सेंट्रल बैंक भर्त के लिए ऐसे करें आवेदन: सेंट्रल बैंक के पदों पर भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 850 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा एससी / एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार को 175 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा.

सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए जरूरी योग्यता: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस / IT / ECA या MCA / M.Sc (IT) / M.Sc. (कंप्यूटर साइंस) से इंजीनियर होना चाहिए. इसके अतिरिक्त इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार की निर्धारित आयु 35 साल से ज्यादा ना हो.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles