ताजा हलचल

तेलंगाना: मशहूर फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में मिली लाश

प्रत्युषा गारिमेला
Advertisement

देश की टॉप फैशन डिजाइनर्स में से एक प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. शनिवार को तेलंगाना के बजारा हिल्स अपार्टमेंट में वह मृत पाई गईं.

प्रत्युषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने उनके बेडरूम से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर बरामद किया है. बंजारा हिल्स में सर्किल इंस्पेक्टर में संदिग्ध हालात में मौत का केस दर्ज किया गया है. उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, 35 साल की फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला बंजारा हिल्स में रहती थीं. शनिवार (11 जून) की दोपहर जब उन्होंने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा न खुलने पर पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां डिजाइनर का शव बाथरूम में पाया गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस्मानिया हास्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया. फैशन डिजाइनर के निधन की जानकारी दिल्ली में उनके रिश्तेदारों को भी सूचना दे दी गई है. प्रत्यूषा का उनके नाम से ही फैशन ब्रांड काफी प्रसिद्ध है.

पुलिस को जो उनके बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड की बोतल मिली है, उससे वो अंदाजा लगा रही है कि मामला सुसाइड का है. पुलिस की मानें तो प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी.

पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से प्रत्युषा डिप्रेशन का शिकार थीं और उनका उपचार भी चल रहा था. हालांकि, अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


Exit mobile version