ताजा हलचल

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी 2 और टीकों की आपात मंजूरी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग तेज करते हुए अपने टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ा दिया है. सरकार तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाएगी. इसके लिए कोविन एप पर एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.

इसके अलावा 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर एवं बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों को कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज दी जाएगी.

राज्य सरकारों ने अपने यहां टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है. दिल्ली, राजस्थान सहित राज्य के कई मुख्यमंत्रियों ने सरकार से बूस्टर डोज देने की इजाजत भी मांगी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने कोविड-19 के टीकों कोवोवैक्स एवं कोर्बेवैक्स एवं एंटी वायरल ड्रग मोलनुपीरावीर के आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी है.

Exit mobile version