एक नज़र इधर भी

CDS बिपिन रावत: जिनके नाम से कांपते थे दुश्मन, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर इन ऑपरेशन्स को दिया अंजाम

0

नई दिल्ली: तमिलनाडु के ऊटी के पास कुन्नूर में बुधवार को हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) बुरी तरह झुलस गए. वे अस्पताल में भर्ती थे. उस विमान में 24 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई. इस हादसे के दौरान CDS बिपिन रावत की भी मौत हो गई. आपको बता दें कि बिपिन रावत वही अधिकारी हैं जिनके नाम से दुश्मनों की रूह कांप जाती थी. जनवरी 2020 में सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाया गया था. वे भारत के पहले CDS थे.

उपलब्धियों से भरा करियर
दिसंबर 1978 में भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से ग्यारह गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में उन्हें नियुक्त किया गया. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था. जनरल रावत का करियर उपलब्धियों से भरपूर रहा था. इसे उनको मिले पुरस्कारों से समझा जा सकता है. उन्हें उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विदेश सेवा मेडल जैसे मेडल मिल चुके थे.

करगिल युद्ध में लिया हिस्सा
जनरल रावत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए करगिल युद्ध में हिस्सा लिया. इस युद्ध में भारत को जीत मिली थी. सरकार ने 2001 में उस समय के उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में करगिल युद्ध की समीक्षा के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) का गठन किया था. इस जीओएम ने युद्ध के दौरान भारतीय सेना और वायुसेना के बीच तालमेल की कमी का पता लगाया था. इसी समूह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नियुक्ति की सिफारिश की थी. इसका उद्देश्य तीनों सेनाओं में तालेमेल बनाना है.

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की CDS बिपिन रावत के परिजनों से मुलाकात, संसद में कल देंगे बयान

पहाड़ी क्षेत्रों के माने जाते हैं दिग्गज
जनरल बिपिन रावत ने कॉन्गो में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन का नेतृत्व भी किया. इस दौरान उन्होंने एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड का भी नेतृत्व किया. उन्हें 1 सितंबर 2016 को उप सेना प्रमुख बनाया गया था. जनरल रावत ने सेना की कमान 31 दिसंबर 2016 को संभाली थी. उन्हें दो अधिकारियों पर तरजीह दी गई थी. इसमें अशांत क्षेत्रों में काम करने के उनके अनुभव की बड़ी भूमिका थी. उनके पास पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा, कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर में काम करने का अनुभव था.

राष्ट्रीय सुरक्षा के विशेषज्ञ हैं CDS रावत
जनरल बिपिन रावत ने सैन्य मीडिया रणनीतिक अध्ययन पर अपना शोध भी पूरा किया और 2011 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से उन्हें सम्मानित किया गया. वे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ और ‘लीडरशिप’ पर कई लेख लिख चुके हैं जो विभिन्न पत्रिकाओं और प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version