केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी कर ली. अब छात्रों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है.
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 24 मई, 2022 तक किया था. वहीं, कक्षा बारहवीं की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक किया गया था. कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में किया था.
लेकिन अब तक परिणाम जारी करने को लेकर CBSE की ओर से किसी भी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, दावा किया जा रह है दसवीं के परिणाम जून के आखिर और 12वीं के परिणाम जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं. छात्र किसी भी नए अपडेट और जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें.
वहीं छात्र सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला रहे हैं. छात्रों की मांग है कि उन्हें दोनों टर्मों में सबसे बेहतर का परिणाम मिले. ट्विटर पर छात्र #CBSEconsiderBestOfEitherTerms नाम से हैशटैग भी चला रहे हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से अब तक इस मांग पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.