ऑफलाइन मोड में जारी हुआ सीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं के टर्म-1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि, परिणाम ऑफलाइन घोषित किया गया है. बोर्ड की ओर से इसका डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. रिजल्‍ट जारी किए जाने की सूचना सीबीएसई ने एक ट्वीट के जरिए दी. जिसमें बताया गया कि छात्रों की मार्कशीट स्‍कूलों को ईमेल के जरिए भेजी गई है. ऐसे में अपना परिणाम चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना होगा.

सीबीएसई के आधिकारिक सोशल हैंडल से शेयर किए गए ट्वीट में लिखा गया, “सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षा के प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया गया है. केवल थ्योरी में स्कोर के बारे में बताया गया है क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन / व्यावहारिक स्कोर पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं.” ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों को अभी महज बोर्ड की ओर से थ्योरी मार्क्स प्राप्त किए हैं. जबकि इसमें व्यावहारिक/आंतरिक अंक जोड़ें जाएंगे. इसके बाद ही परीक्षार्थियों को मार्कशीट दी जाएगी.

जानें कहां और कैसे मिलेगी मार्कशीट
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं टर्म 1 का परिणाम जारी किया है. हालांकि कक्षा 10 के छात्रों के स्कोर को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के बजाय स्कूलों की ईमेल आईडी पर भेजा गया है. इसमें महज थ्‍योरी के मार्क्‍स हैं. मार्कशीट हासिल करने के लिए स्‍कूलों से संपर्क करना होगा. इससे पहले माना जा रहा था कि बोड Cbseresults.nic.in पर परिणाम की घोषणा करेगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. माना जा रहा है कि सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम भी इसी तरह ऑफलाइन मोड में जारी कर सकता है. हालांकि तारीख को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है और न ही मार्कशीट ऑनलाइन अपलोड होने को लेकर कोई सूचना जारी की गई है.

नहीं होगा कोई पास या फेल
कक्षा 10 के लिए सीबीएसई टर्म -1 परीक्षा 30 नवंबर और 11 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित की गई थी. ये ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी छात्र पहले टर्म में प्राप्त अंकों के अनुसार फेल या पास नहीं होगा. अंतिम परिणाम की गणना शैक्षणिक वर्ष के अंत में दोनों पदों के अंकों के आधार पर की जाएगी. इस वर्ष बोर्ड ने वार्षिक शैक्षणिक वर्ष को दो अवधियों में बांटा है.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल में ली आखिरी सांस

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles