सीबीएसई इसी महीने जारी करेगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की ओर से 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 31 जुलाई 2021 को जारी किया जाना है. सीबीएसई 10वीं का टैबुलेशन संपन्न हो चुका है, इसके नतीजे 15 जुलाई तक आ सकते हैं. सीबीएसई ने हाल ही में सभी स्कूलों के लिए एक नोटिस जारी किया था.

इस नोटिस के जरिए बोर्ड ने 11वीं के अंकों से सावधान रहने को कहा था क्योंकि ये नंबर सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 2021 की गणना में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.

छात्रों का मूल्यांकन क्रमशः 30, 30 और 40% के अनुपात में कक्षा 10, 11 और 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए जारी अहम नोटिस में स्कूलों से ऐसे छात्रों को चिन्हित करने को कहा गया है, जो ऑनलाइन क्लास या प्री बोर्ड और छमाही परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए हैं. बोर्ड ने ऐसे छात्रों को प्रमोट न करने का फैसला लिया है.

सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ऑनलाइन क्लास में शामिल न होने वाले या प्री बोर्ड और छमाही परीक्षाओं में गायब रहने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा. ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं, इसका फैसला बोर्ड करेगा.

सीबीएसई द्वारा स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि जो छात्र पूरे साल स्कूल के संपर्क में नहीं थे, स्कूल की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए और ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं की, इन्हें अनुपस्थित माना जाएगा.

सीबीएसई के सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुपस्थित के रूप में चिन्हित किए गए छात्रों के नतीजे जारी न किए जाएं. ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डेटा जमा नहीं किया जा सकता.

मुख्य समाचार

राशिफल 07-01-2025: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन...

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और पार्टी से दिया इस्तीफा

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और...

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मिले सीएम धामी, किया ये अनुरोध

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय...

राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज बैंड ने तैयार किया मोटिवेशनल गीत, ‘हल्ला धूम धड़क्का’

राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड के प्रख्यात पांडवाज बैंड...

Topics

More

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला, 8 जवान और ड्राइवर शहीद

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला हुआ...

    Related Articles