देशभर के लाखों छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को अचानक एक लिंक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
जो बिल्कुल सीबीएसई रिजल्ट लिंक जैसा था. कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं.
इस बात का खंडन बोर्ड की ओर से किया गया है. बोर्ड ने कहा कि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बारे में मीडिया को पहले ही जानकारी दी जाएगी.
बोर्ड के नतीजे cbseresults.nic.in पर जारी किए जाते हैं. जहां पर विद्यार्थी सबसे पहले अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालते हैं और फिर नतीजों को डाउनलोड करते हैं.