ताजा हलचल

14 दिनों में सीबीआई देगी जवाब, क्या शीना बोरा जिंदा है या फिर 10 साल पहले उसकी हत्या कर दी !

0
इंद्राणी मुखर्जी और शीना बोरा-फाइल फोटो


बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस में एक नया ट्विस्ट आ गया है. जांच एजेंसी सीबीआई ने कहा है कहा है कि वो अगले 14 दिनों में वो जवाब देगी कि क्या शीना बोरा जिंदा है या फिर 10 साल पहले उसकी हत्या कर दी गई थी. दरअसल कुछ दिनों पहले शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया था कि उसकी बेटी जिंदा है और वो कश्मीर में रह रही है. बता दें कि सीबीआई 2012 के इस हत्याकांड की जांच कर रही हे.

इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी को 4 फरवरी तक इंद्राणी मुखर्जी के दावों पर जवाब देने के लिए कहा था. लेकिन अब सीबीआई ने कहा है कि उन्हें जवाब देने के लिए 14 दिनों का और वक्त चाहिए. बता दें कि मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किये जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला कारागार में कैद है. पिछले साल मुखर्जी ने हाई कोर्ट से जमानत पाने की कोशिश की थी. जबकि उन्हें विशेष सीबीआई अदालत ने जमानत देने से कई बार मना कर दिया है.

क्या है इंद्राणी का दावा
मुखर्जी ने दो महीने पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को एक पत्र लिखा है और एजेंसी से कहा है कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करे. मुखर्जी ने कहा है कि उन्हें शीना के कश्मीर में होने की बात उनके एक जेल के साथी ने कही. इस केस में सीबीआई ने कोर्ट में 52 गवाह पेश किए थे. इस केस की सुनवाई के दौरान ही पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी का तलाक हो गया था. जांच के बाद 6 फरवरी 2020 को कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी थी. कोर्ट ने कहा था कि पीटर का इस मामले में से कोई संबंध नही हैं. जबकि इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी अब तक जेल की सलाखों में बंद है.

क्या है पूरा मामला?
शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय ने किया था. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने खुलासा किया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन कहती थी. ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि इंद्राणी ने शीना बोरा के शव को जला दिया गया और पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में फेंक दिया गया था. ड्राइवर के खुलासे के बाद साल 2015 में उसे गिरफ्तार किया गया.

साभार-न्यूज 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version