बॉलीवुड अभिनेता सुशांत मामला: सीबीआई की टीम क्राइम सीन रि-क्रिएशन के लिए मुंबई में सुशांत के आवास पर पहुंची


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. केंद्रीय जांच ब्‍यूरो की टीम मुंबई पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर चुकी है. सीबीआई की एक टीम शनिवार को यहां दिवंगत अभिनेता के घर पहुंची, जहां 14 जून को उनका शव मिला था. यहां मुंबई पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है, जिसे मामले में सीबीआई को जांच में सहयोग का निर्देश दिया गया है.

सीबीआई की टीम क्राइम सीन के रिक्रिएशन के लिए पहुंची हुई है. एक-एक चीज की बारीकी से जांच की जा रही है. यहां सीबीआई की टीम के साथ दिवंगत अभिनेता के कुक नीरज और फ्लाइटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं. इस मामले में जिस तरह रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं और कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए सीन क्रिएशन बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान बिस्‍तर और पंखे के बीच की दूरी, फंदे के लिए इस्‍तेमाल कपड़े सहित अन्‍य छोटी-बड़ी चीजों की बारीकी से जांच की जाएगी.

सुशांत स‍िंह राजपूत मुंबई में ब्रांदा स्थित अपने घर में 14 जून को मृत मिले थे. उनका शव फंदे से लटका मिला था. मुंबई पुलिस ने इसे आत्‍महत्‍या का मामला करार देते हुए जांच शुरू की थी. हालांकि बाद में इस मामले में सुशांत के पिता ने पटना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कुछ दिनों के लिए बिहार पुलिस ने भी मामले की जांच की. अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

सीबीआई की टीम इस मामले में अभिनेता के बैंक खातों से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए इससे संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है. साथ ही इस मामले में रिया चक्रवर्ती से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है. सुशांत और रिया लिव-इन में रह रहे थे. कुछ दिनों पहले रिया ने खुद भी इस मामले में ट्वीट कर सीबीआई जांच की अपील केंद्र सरकार से की थी.

मुख्य समाचार

भारत समेत 75 देशों को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ में दी राहत, चीन पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के...

धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर ₹24 लाख का जुर्माना

​राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर उनकी टीम...

विज्ञापन

Topics

More

    ट्रंप द्वारा टैरिफ स्थगित करने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अधिकांश देशों पर लगाए...

    Related Articles