ताजा हलचल

चारा घोटाले में लालू यादव को आज होगी सजा, जेल में पहले ही बीता चुके हैं 3.5 साल

0

सीबीआई की विशेष अदालत आज चारा घोटाला में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाएगी. डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में कोर्ट ने गत मंगलवार को लालू यादव को दोषी करार दिया.

चारा घोटाला से जुड़े पांचवें मामले में लालू यादव को सजा होनी है. इन सभी मामलों में राजद प्रमुख को मुख्य साजिशकर्ता माना गया है. अवैध निकासी से जुड़े चार अन्य घोटालों में लालू को पहले ही सजा हो चुकी है.

आरोप है कि लालू कि मिलीभगत से डोरंडा ट्रेजरी से अवैध तरीके से 139.55 करोड़ रुपए की अवैध रुपए निकाले गए. बिहार के पशुपालन विभाग से अवैध निकासी का यह मामला साल 1991 से 1996 के बीच का है जिसका खुलासा साल 1996 में हुआ. चारा घोटाला में लालू पहले ही 3.5 साल की सजा काट चुके हैं. डोरंडा निकासी केस में 75 लोगों को दोषी ठहराया गया है.

चारा घोटाला में लालू की पहली सजा चाईबासा कोषागार केस में 30 सितंबर 2013 को हुई. इस कोषागार से अवैध रूप से 37.70 करोड़ रुपए निकाले गए. इस मामले में उन्हें पांच साल की सजा हुई. इस सजा के चलते उन्हें लोकसभा की अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी.

देवधर ट्रेजरी से 89.27 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले में लालू को 3.5 साल की सजा हुई है. चाईबासा ट्रेजरी से 33.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में भी राजद प्रमुख को पांच साल की जेल हुई है. जबकि डुमका कोषागार से 3.26 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में लालू को 14 साल की सजा हुई है. चारा घोटाले के इन सभी मामलों में लालू यादव को जमानत मिली हुई है.

सीबीआई की विशेष अदालत दोषी करार दिये गए लालू समेत 38 दोषियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सजा सुनायेगी. सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के शशि ने 15 फरवरी को इन सभी को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी.

बिरसा मुंडा कारागार के अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि रिम्स में भर्ती तीनों दोषियों को अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पेश करने के लिए लैपटॉप की व्यवस्था की गयी है. सिंह ने बताया कि अदालत सोमवार को दोपहर 12 बजे सजा सुनाना शुरू करेगी.

चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में चौदह वर्ष तक की सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव समेत 99 लोगों के खिलाफ अदालत ने सभी पक्षकारों की बहस सुनने के बाद 29 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version