कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने मंगलवार देर रात पूछताछ के बाद चल रहे वीजा भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मंगलवार को सीबीआई ने 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया. आरोप है कि उन्होंने एक बिजली कंपनी के लिए 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की.
मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली और चेन्नई में देश के कई शहरों में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
उनके पिता पी चिदंबरम के आवासा पर पर भी छापे पड़े थे. आरोप है कि 2011 में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने में उन्होंने मदद की थी. उस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे.