ताजा हलचल

कुमार विश्वास बाद अल्का लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, जानिए पूरा मामला

0
कुमार विश्वास

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सत्ता आते ही पुराने सहयोगी कुमार विश्वास पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के यूपी स्थिति घर पर पंजाब पुलिस आ धमकी और विभिन्न धाराओं के तहत समन भेजा.

सुबह में कुमार विश्वास के घर पहुंचने के बाद पंजाब पुलिस कांग्रेस नेता अल्का लांबा के घर नोटिस देने आई. अल्का लांबा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि अल्का लांबा पर किसी धारा के तहत नोटिस भेजा गया है, इसकी सूचना अभी नहीं है. अल्का लांबा भी पहले आम आदमी पार्टी की सदस्य थीं.

वह चांदनी चौक से आप की विधायक भी रहींं लेकिन चुनाव से पहले ही वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर हो गई और अक्सर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलती रही हैं.

इससे पहले एएनआई की खबर के मुताबिक कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रोपड़ थाने में धारा 153, 153ए, 505, और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत रूपनगर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर कुमार विश्वास के घर पर समन दिया है.

शिकायतकर्ताा ने आरोप लगाया है कि जब वे अपने आम आदमी पार्टी के समर्थकों के साथ गांव में घूम रहे थे, तब कुछ लोगों ने मास्क पहनकर उन्हें खालिस्तानी कहा. इधर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी इसी तरह के नोटिस पंजाब पुलिस द्वारा भेजे जाने की बात कही है.

शिकायतकर्ता ने इसी तरह की कुछ और घटनाओं का जिक्र किया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह घटना तभी से हो रही है जब से कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का खालिस्थान के साथ संबंध जोड़ा है.

गौरतलब है कि पंजाब चुनाव से पूर्व कुमार विश्वास ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि एक बार मेरे साथ बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसी बात की थी जिससे उनका खालिस्तान के साथ संबंध सुनिश्चित होता है. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल स्वतंत्र खालिस्तान के पीएम बनना चाहते हैं. इस पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण की मांग की थी.

हालांकि कुमार विश्वास के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने खुद को स्वीद आतंकवादी कहा था. पंजाब पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह तथ्य और कानून के आधार पर चल रहा है. आरोपों के आधार पर कुमार विश्वास को नोटिस भेजा गया है. आरोपों के बचाव में जो कुछ भी उनके पास साक्ष्य है, उन्हें वे प्रस्तुत करें. कानून और तथ्य के आधार पर जांच की जा रही है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version