हरीश रावत और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के पर केस दर्ज. Lockdown के नियमों का किया था उल्लंघन

कोरोना संकट काल के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने जब-जब सीएम रावत का सड़क पर आकर विरोध किया तो उन्हें महंगा पड़ गया.

इससे पहले भी हरीश रावत को लॉकडाउन के दौरान बैलगाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना उल्टा दांव पड़ा था.

अब एक बार फिर शनिवार को हरीश रावत ने हरिद्वार जाकर श्रमिकों के शोषण और बेरोजगारी को लेकर एक पदयात्रा निकाली थी.

इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और कुछ विधायक भी साथ थे. हरीश रावत की इस पदयात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.

इसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघन पर एक्शन लिया है. हरिद्वार के सिडकुल थाने की ओर से दर्ज हुए मुकदमे में पूर्व सीएम हरीश रावत, पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व दर्जा धारी किरणपाल वाल्मीकि व श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान समेत करीब 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं युवा कांग्रेस नेता सुमित चौधरी के साथ उनके दो निजी सुरक्षाकर्मी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस का आरोप है कि निजी सुरक्षाकर्मियों ने असलाह प्रदर्शन किया है.

इस मामले में सुमित चौधरी व उनके दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया.

मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles