ताजा हलचल

देश की पहली कॉम्बैट एविएटर बनीं कैप्टन अभिलाषा बराक, सेना ने किया सम्मानित

कैप्टन अभिलाषा बराक को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है. इस मुकाम तक पहुंचने वाली वो पहली महिला अधिकारी हैं. सेना ने बुधवार को उन्हें सम्मानित किया. ट्रेनिंग के बाद उन्हें इसमें शामिल किया गया है.

अभिलाषा बराक को डायरेक्टर जनरल और कर्नल कमांडेंट आर्मी एविएशन द्वारा 36 आर्मी पायलटों के साथ प्रतिष्ठित विंग्स से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आर्मी ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा एविएटर्स अब कॉम्बैट एविएशन स्क्वाड्रन में अपने पंख फैला रहे हैं.

पिछले साल जून में पहली बार 2 महिला अधिकारियों का चयन हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए किया गया था. इन दोनों को नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी. सेना के मुताबिक 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी.

फिलहाल एविएशन डिपार्टमेंट में महिलाओं को एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जाती है. लेकिन अब ये पायलट की जिम्मेदारी संभालेंगी. 2018 में वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

आर्मी एविएशन कोर को 1 नवंबर 1986 में एक ग्रुप के तौर पर खड़ा किया गया था. एएसी अब अपने अधिकारियों और सैनिकों को सेना के सभी हथियारों से आकर्षित करता है. आर्मी एविएशन कोर के उम्मीदवारों को नासिक में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (CATS) में प्रशिक्षित किया जाता है;












Exit mobile version