ताजा हलचल

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के जिस किसी हिस्से से चुनाव लड़ेंगे वहीं से देंगे टक्कर: अमरिंदर सिंह

0
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि अब वो अलग पार्टी गठित करने जा रहे हैं, हालांकि नाम पूछे जाने पर बोले कि इस संबंध में वकील विचार मंथन के दौर में हैं. चुनाव आयोग से ग्रीन सिग्नल मिलते ही वो पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे.

उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ उन्होंने पंजाब की सेवा की. लेकिन कुछ लोगों को राज्य में विकास और सुरक्षा के प्रति उनकी सक्रियता रास नहीं आई. इसके साथ ही अमरिंदर ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राज्य के जिस किसी हिस्से से चुनाव लड़ेंगे वो खुद उन्हें टक्कर देंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वो बीजेपी या अकाली दल ढींढसा ग्रुप से किसी तरह का गठबंधन करने जा रहे हैं तो उनका जवाब था कि गठबंधन पर बातचीत किसी से नहीं हुई है. लेकिन सवाल का जवाब देते हुए कहा समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे, चाहे एडजस्टमेंट सीट हो या हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि पंजाब की सुरक्षा का मुद्दा उनके लिए अहम है. वो चाहते हैं कि राज्य में ऐसी ताकतें ना पनपें जो हर किसी के लिए सिरदर्द साबित हों.

किसानों और कृषि कानूनों के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि गुरुवार को हम कुछ लोगों को अपने साथ ले जा रहे हैं, लगभग 25-30 लोगऔर हम इस मुद्दे पर गृह मंत्री से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए.

हमें ऐसे रास्ते निकालने होंगे जिससे हर पक्ष संतुष्ट हो सके. कृषि कानूनों के मुद्दे पर अगर किसी तरह का मतभेद या मतैक्य नहीं बन पा रहा है कि तो उस संबंध में मिलजुल कर ही रास्ता निकाला जा सकता है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version