क्राइम

दिल्ली: सत्य निकेतन में अचानक भरभरा गिरी 3 मंजिला इमारत, 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

0
फोटो साभार -ANI

राजधानी दिल्ली में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने की खबर है. दिल्ली के सत्य निकेतन बिल्डिंग के पास एक इमारत उस वक्त भरभरा कर गिर गई, जब उसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह इमारत गिरी, उस वक्त पांच मजूदर मौके पर काम कर रहे थे. ऐसे में उन सभी के दबे होने की आशंका है.

दमकल विभाग ने बताया कि जो बिल्डिंग गिरी है, वह तीन मंजिला है और उसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि फायर टेंडर की 6 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. उसे करीब डेढ़ बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि पांच मजदूर मलबे में फंस गए हैं.

समाचार एजेंसी ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना भयावह है. फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से मलबे को हटाने का काम जारी है.

चश्मदीद ने बताया कि इस मकान के मरम्मत का काम चल रहा था, तीन मजदूर उस वक्त काम पर लगे थे, तभी यह तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्लीद हो गई. इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. तुरंत दमकल विभाग को फोन किया गया और अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version