उत्‍तराखंड

अपने 65 वें जन्‍मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, यूपी-उत्तराखंड में अकेली चुनाव लड़ेगी बसपा

0
बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ| शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती अपना 65वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण राजनीतिक घोषणा की है. साथ ही कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ भी की है. उन्‍होंने यूपी और उत्‍तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी और उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी.

बसपा सभी विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान किया कि इन राज्‍यों में बसपा की सरकार बनने पर सभी को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वहीं बसपा सुप्रीमो ने कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वो केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध करती हैं कि वह देश भर में सभी को मुफ्त में वैक्सीन प्रदान करें.

इससे पहले गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनाएं. मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया,’यह विदित है कि कल यानी 15 जनवरी, 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है, जिसे पार्टी के लोग कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी सादगी से और कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करते हुए मनाएं. यदि इसे पीड़ितों, गरीबों, असहायों आदि की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनाया जाए, तो बेहतर होगा.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version