मुंबई| रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आ गया है.
कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. हालांकि उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है.
कोर्ट ने रिया को एक लाख रुपए का मुचलका भरने का आदेश दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग नेक्सस मामले में रिया चक्रवर्ती को गत आठ सितंबर को गिरफ्तार किया जबकि उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी 4 सितंबर को हुई.
रिया और शौविक के साथ चार अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई की. एनसीबी रिया और शौविक को ड्रग मंडली का ‘एक्टिव सदस्य’ बताकर उनकी जमानत अर्जी का विरोध करता आया है.
रिया चक्रवर्ती पिछले 28 दिनों से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. एनडीपीएस की विशेष अदालत ने मंगलवार को रिया की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर के लिए बढ़ा दी.