मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, जामनगर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

जामनगर| गोवा एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद गुजरात के जामनगर को डायवर्ट किया गया मॉस्को-गोवा चार्टर्ड विमान इस समय जामनगर हवाई अड्डे के आइसोलेशन बे में है. जामनगर हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात 9:49 बजे जामनगर एयरबेस पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.

इसके बाद विमान और उसमें मौजूद सामान की जांच की जा रही हैं. विमान में मौजूद सभी 244 लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद उनको हवाईअड्डे के टर्मिनल भवन के लाउंज में भेज दिया गया. जबकि विमान में बम का पता लगाने के लिए तलाशी ली गई.

जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयरबेस पर उतरे विमान में एनएसजी (NSG) को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए संभवत: आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है. सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है.

भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि उन्हें मॉस्को से गोवा जाने वाले अजुर एयर (Azur Air) के विमान में कथित बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने अलर्ट किया था. रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि मॉस्को से गोवा जाने वाली अजुर एयर की उड़ान में कथित बम की अफवाह के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सजग कर दिया था.

इस विमान ने जामनगर भारतीय वायु सेना बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग की. विमान पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सुरक्षा अधिकारियों विमान की जांच की. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार को विमान को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था.

जामनगर के जिलाधिकारी सौरभ पारघी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की. विमान और सभी यात्रियों की सघन जांच की गई है. यात्रियों के सामानों की जांच करने के साथ ही मिल रही हर जानकारी की जांच का गई है. जबकि गोवा एटीसी को मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

मुख्य समाचार

PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड रवाना, श्रीलंका दौरा भी करेंगे

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को थाईलैंड...

वाशिंगटन की रूफिंग कंपनी पर छापा, 37 अवैध प्रवासी कर्मचारी गिरफ्तार

​अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में बेलिंघम स्थित माउंट बेकर...

मार्क जुकरबर्ग के ‘चीन कनेक्शन’ की जांच शुरू, पूर्व कर्मचारी के दावों से बढ़ा विवाद

​फेसबुक के संस्थापक और मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी...

Topics

More

    वाशिंगटन की रूफिंग कंपनी पर छापा, 37 अवैध प्रवासी कर्मचारी गिरफ्तार

    ​अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में बेलिंघम स्थित माउंट बेकर...

    PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड रवाना, श्रीलंका दौरा भी करेंगे

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को थाईलैंड...

    Related Articles