सुशांत मामला: एनसीबी की पूछताछ में रिया ने किये ये बड़े खुलासे


मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. एनसीबी की पूछताछ में रिया ने सुशांत केस में बड़े खुलासे किये. रिया ने एनसीबी को बताया कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए अपने भाई शोविक चक्रवर्ती से ड्रग्स मंगवाती थीं. रिया ने बताया कि बासित उनके घर आता था और उनका भाई शोविक, बासित से ही सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था. सूत्रों ने रविवार को पूछताछ के बाद ये जानकारी दी. एनसीबी ने रविवार को रिया से करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की. एनसीबी ने रिया को कल एक बार फिर से पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

एनसीबी इस मामले में रिया के छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती, राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एजेंसी ने इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मामले में सुशांत के घर पर काम करने वाले दीपेश ने भी अहम खुलासे किये हैं. एनसीबी जांच में पता चला है कि दीपेश सावंत 5 बार चरस और गांजा लेने के लिए गया था. एनसीबी के मुताबिक दीपेश को ये काम रिया और शोविक ने करने के लिए कहा था. शोविक के कहने पर दीपेश 17 मार्च 2020 को सैम्युएल मिरांडा के साथ 5 ग्राम गांजा लेने के लिए बांद्रा गया था. यह गांजा पहले से गिरफ्तार आरोपी ज़ैद ने दीपेश को दिया था.

इसके बाद 17 अप्रैल को रिया चक्रवर्ती और शोविक के कहने पर दीपेश ने माउंट ब्लैंक इमारत के पास कैजान नामक आरोपी से 10 ग्राम चरस लिया था. 1 मई को शोविक ने व्हाट्सएप के जरिए दीपेश को Dwyane नाम के एक शख्स से गांजा लेने के लिए कहा था, साथ ही उसका नंबर भी शेयर किया था. 2 मई को एक बार फिर दीपेश ने (Dwyane Drug Peddler) से 50 ग्राम गांजा रिसीव किया था. जून के पहले हफ्ते में दीपेश ने ऋषिकेश पवार के डिलीवरी बॉय से भी 100 ग्राम गांजा रिसीव किया था.

गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है. उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे.

यह बताया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे. अब तक इस मामले में एनसीबी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि मिरांडा शौविक के कहने पर मादक पदार्थ खरीदा करता था. राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिला था.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को दिया देशद्रोह करार

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद...

महाभियोग के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को बुधवार...

Topics

More

    राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को दिया देशद्रोह करार

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद...

    महाभियोग के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को बुधवार...

    राशिफल 15-01-2025: आज क्या कहते आप के सितारे, जानिए

    मेष- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि थोड़ा गृह कलह के...

    मुंबई: 15 जनवरी को पीएम मोदी दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

    मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना...

    Related Articles