एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को आखिरकार ड्रग्स से जुड़े मामले में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने गिरफ्तार कर लिया है. एएनआई के ट्वीट के अनुसार एनसीबी की टीम अभी भी शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार करने जा रही है. दोनों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गिरफ्तारी के कागजात तैयार किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार आगामी दो घंटे के भीतर दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इससे पहले मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुम्बई की एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था. एनसीबी ने यह जानकारी अदालत को दी

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में इन दोनों के नाम ड्रग्स को गैरकानूनी ढंग से हासिल करने में नाम सामने आए थे. सुशांत के मामले में सीबीआई के अलावा रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से एनसीबी ने भी पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार ड्रग्स को लेकर चैट सामने के बाद शोविक और सैमुअल मिरांडा के खिलाफ एनसीबी को ठोस सबूत मिले हैं.


मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

    More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles