ताजा हलचल

एक्टर के 29 साल: संघर्ष के दिनों में शाहरुख ने समुद्र की लहरों के सामने कहा था, बॉलीवुड में मेरा होगा ‘राज’

0
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान

एक लड़का अपने सपने को साकार करने के लिए 90 के दशक में दिल्ली से मायानगरी मुंबई आता है. यहां वह संघर्ष के दिनों के दौरान समुद्र की उठती लहरों के सामने खड़ा होकर जोर से आवाज लगाकर कहता है कि एक दिन में इस फिल्म इंडस्ट्रीज का बेताज बादशाह बनूंगा. तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह आगे चलकर बॉलीवुड का बड़ा एक्टर बन जाएगा कि निर्माता-निर्देशकों की इस कलाकार के घर पर लाइन लग जाएगी.

आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की. बादशाह खान को फिल्म इंडस्ट्रीज में 29 साल हो चुके हैं. हालांकि शाहरुख ने शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक ‘फौजी और सर्कस’ से की थी लेकिन इरादा बड़े पर्दे पर छाने का था. आज 25 जून है. यह तारीख किंग खान के लिए खास है. आज से 29 साल पहले 25 जून 1992 की भरी दोपहरी में देश के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई थी.

रिलीज के दौरान उस समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह फिल्म इतनी बड़ी ‘सुपर डुपर हिट’ होगी. फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि किंग खान की पहली साइन फिल्म हेमा मालिनी की निर्देशित ‘दिल आशना’ थी. लेकिन रिलीज हो गई दीवाना. इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी थे . फिल्म के गानों ने धूम मचा दी थी. इसके बाद शाहरुख फिल्म इंडस्ट्रीज में सबसे व्यस्त अभिनेता हो गए थे .

फिल्म इंडस्ट्रीज में 29 साल पूरे होने पर लाखों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता को बधाई दी है. वहीं ‘शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में 29 साल पूरे होने पर ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि काम कर रहा हूं. आप ढेर सारा प्यार 30 साल से मुझ पर लुटा रहे हैं. अभी अहसास हुआ कि आपको एंटरटेन करने की कोशिश करते हुए मैंने अपनी आधे से ज्यादा जिंदगी गुजार दी है’.

इन फिल्मों की सफलता ने शाहरुख को बॉलीवुड का बना दिया बादशाह

उसके बाद शाहरुख के लिए साल 1993 सफलता की दृष्टि से बहुत ही भाग्यशाली रहा. उस साल रिलीज हुई ‘बाजीगर’ भी बड़ी हिट साबित हुई . उसके बाद ‘डर’, ‘अंजाम, ‘परदेस कल हो न हो जैसी मूवीज में नजर आए. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’ रब ने बना दी जोड़ी, चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, देवदास’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’, ‘मैं हूं ना’, ‘माई नेम इज खान,’ ओम शांति ओम आदि फिल्मों ने शाहरुख को रोमांस का ‘बादशाह’ बना दिया. फिलहाल शाहरुख आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2018 में ‘जीरो’ में नजर आए थे. इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थे. किंग खान का 2 नवंबर 1965 में दिल्ली में जन्म हुआ था.

55 साल की आयु में भी अभी खान बॉलीवुड में मजबूती के साथ डटे हुए हैं. यहां हम आपको बता दें कि शाहरुख खान की देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें फैंस ‘बॉलीवुड के बादशाह’ और ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ भी कहते हैं.

अब उनकी अपकमिंग मूवीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह अब फिल्म ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं. इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा है. वे आज भी हिंदी सिनेमा के नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version