ताजा हलचल

क्या लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं अभिनेता संजय दत्त! जानें एक्टर का जवाब

0
बॉलीवुड संजय दत्त

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 19 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में कई नेता अपने सुरक्षित राजनीतिक भविष्य के हिसाब से जहां एक दल से दूसरे दल में छलांग मार रहे हैं तो सेलिब्रिटी भी पीछे कहां हैं. बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इस चुनाव से अपने सियासी सफर का आगाज किया है. इस लिस्ट में अब तक कंगना रनौत और अरुण गोविल समेत कई अभिनेताओं के नाम शामिल हैं.

इस क्रम में बॉलीवुड के दिग्गज संजय दत्त का नाम भी इन दिनों का काफी सुर्खियों में है. चर्चा है कि लोकसभा चुनाव से पहले संजय दत्त राजनीति ज्वॉइन कर सकते हैं. चर्चा तो यहां तक है कि कांग्रेस संजय दत्त को हरियाणा की हॉट सीट करनाल से चुनाव लड़ा सकती है.

आपको बता दें कि करनाल से बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनाव लड़ रहे हैं. अगर सीन में संजय दत्त भी आते हैं यहां मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा.

बहरहाल, संजय दत्त का राजनीति में उतरने का अभी कोई इरादा नहीं है. संजू ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान किया है. संजय दत्त ने इसको कोरी अफवाह बताया है और कहा है कि अगर भविष्य में वो राजनीति में एंट्री मारते भी हैं तो वह इसकी घोषणा करने वाले पहले शख्स होंगे. संजय दत्त अपने ट्वीट में लिखते हैं कि मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं.

मैं न तो किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहा हूं और न ही कोई चुनाव लड़ रहा हूं. अगर में राजनीति में आउंगा तो सबसे पहले इसका ऐलान करूंगा. कृपया मुझे लेकर चल रही किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करें.

Exit mobile version