क्राइम

बॉलीवुड को एक और झटका, सुशांत की फ‍िल्‍म ‘Kai Po Che’ के एक्‍टर आसिफ बसरा ने किया सुसाइड

आसिफ बसरा

धर्मशाला| बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ‍िल्‍म ‘Kai Po Che’ के एक्‍टर आसिफ बसरा ने आत्‍महत्‍या कर ली है.

आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास सुसाइड किया.

आसिफ बसरा ने यह कदम क्‍यों उठाया, इस बात की जानकारी अभी नहीं लग पाई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे. यहां एक विदेशी महिला मित्र भी उनके साथ रहती थी.

पुलिस हर एंगल की जांज कर रही है. अभिनेता के निधन से उनके फैंस हैरान रह गए हैं. वहीं बॉलीवुड में एक बार फ‍िर शोक की लहर दौड़ गई है.

आसिफ बसरा गुरुवार दोपहर पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे. घर आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की रस्सी से ही फंदा लगा लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है.

कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन के अनुसार, शुरुआती जांच में डिप्रेशन की बात आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

53 साल के आसिफ बसरा ‘परजानियां’ ब्लैक ‘फ्राईडे’ के अलावा, हॉलीवुड मूवी आउटसोर्स में भी नजर आए थे.

इमरान हाशिमी की ‘वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई’ में भी उन्होंने इमरान हाशिमी के पिता का किरदार निभाया था.

वह सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा थे. साल 1998 में फ‍िल्‍म वो में वह पहली बार नजर आए थे. उसके बाद से अब तक उन्‍होंन दर्जनों फ‍िल्‍मों में अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

Exit mobile version