कोरोना वायरस की चपेट में आए वरुण धवन, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कहां हुई गलती

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता हाल ही में चंडीगढ़ में आने वाली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग करते हुए, कोविड- 19 की चपेट में आ गए थे. वहीं उनके साथ अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.

अब कोरोना की चपेट में आने के बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी गलती मानी बताया कि उन्हें लगता है कि वो थोड़ा और ख्याल रख सकते थे. वरुण ने पोस्ट कर लिखा, ‘तो इस महामारी के बीच जैसे ही मैं काम पर लौटा कोविड-19 की चपेट में आ गया.

प्रोडक्शन द्वारा सभी सावधानियां बरती गईं लेकिन फिर भी जिंदगी में कुछ निश्चित नहीं है और खासतौर पर कोविड-19. तो कृप्या ज्यादा ध्यान रखें, मुझे लगता है कि मैं और अधिक ख्याल रख सकता था. मुझे जल्द ठीक होने के मैसेज मिलते हैं और मेरी हिम्मत हर दिन बढ़ रही है.

थैंक्यू.’ मालूम हो कि वरुण धवन मुंबई नहीं लौटे हैं बल्कि चंडीगढ़ में ही क्वारंटीन हैं. वरुण के अलावा राज मेहता ने भी चंडीगढ़ में ही रुकने का फैसला किया.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles