ताजा हलचल

बंदिश बेंडिट्स फेम एक्टर अमित का कार्डियक अरेस्ट से निधन

अमित मिस्त्री

मशहूर ऐक्‍टर अमित मिस्‍त्री का निधन हो गया है. हाल ही वेब शो ‘बंदिश बैंडिट्स’ में नजर आने वाले अमित मिस्‍त्री को शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक आया. उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्‍ट‍ि की है.

अमित मिस्‍त्री के मैनेजर महिर्षी देसाई ने कहा, ‘मैं खुद भी हैरान हूं और सदमे में हूं. वह पूरी तरह ठीक थे और अपने घर पर ही थे. उन्‍होंने किसी तरह के स्‍वास्‍थ समस्‍या की भी श‍िकायत नहीं की थी. सुबह नाश्‍ता करने के बाद उन्‍हें सीने में दर्द की समस्‍या हुई. यह सब इतना अचानक हुआ कि परिवार के लोग उन्‍हें अस्‍पताल भी नहीं ले जा सके.’

अपने करियर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया था. इनमें क्या कहना, एक चालिस की लास्ट लोकल, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन और अमेजन प्राइम सीरीज बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्में शामिल हैं.

अमित गुजरात के मंझे हुए अभिनेताओं में से थे. उन्होंने थियेटर में भी काम किया था. इसलिए अभिनय कौशल की परख और संपन्नता उनके अंदर बखूबी थी. अपने अभनिय करियर में उन्होंने कई टेलीविजन कार्यक्रम और फिल्में कीं. दिलीप जोशी के साथ भी उनके काम को याद किया जाता है.

Exit mobile version