ताजा हलचल

अक्षय कुमार और रजनीकांत के बाद अजय देवगन ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में आएंगे नजर

अजय देवगन के फैन्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. रजनीकांत और अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन अपने फैन्स को ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ सर्वाइवल टेक्निक्स दिखाते नजर आएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन जल्द ही ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ के स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे. डिस्कवरी ने इसके लिए अजय देवगन को साइन किया है. यह शो डिस्कवरी प्लस ऐप पर आएगा. इसके लिए अजय देवगन चार्टड प्लेन से मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने बांदीपुर नेशनल पार्क और रजनीकांत ने टाइगर रिजर्व में इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ की शूटिंग की थी. अजय देवगन के फैन्स खासकर इस शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसमें अजय देवगन का दर्शकों को वो अवतार नजर आएगा जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया होगा.

इस शो में अजय देवगन के अलावा एक और बॉलीवुड स्टार हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक ना इसकी पुष्टि की गई और ना ही नाम का खुलासा किया गया है. दरअसल बेयर ग्रिल्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इसका खुलासा किया है कि इस बार शो में दो बॉलीवुड स्टार्स हिस्सा लेंगे. इनमें एक नाम तो सामने आ चुका है लेकिन दूसरा नाम अभी नहीं बताया गया है.

क्या है ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’
‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में साहसी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में सर्वाइव करना होता है. यह एक सर्वाइवल स्किल रिएलिटी शो है. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं. दोनों साथ में जंगल में नजर आए थे और दर्शकों ने इस शो को तब भी काफी पसंद किया था.

अब अक्षय कुमार और रजनीकांत के बाद अजय देवगन जंगल में नजर आएंगे. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया हाल में ही रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

Exit mobile version