बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपनी बेबाक राय दी. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान जब एक्टर आमिर खान से सवाल किया गया कि क्या आपने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं कश्मीर फाइल्स जरूर देखूंगा, क्योंकि वह हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है, जिससे हमारा दिल दुखा है.
जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो यकीनन बहुत दुख की बात है और ऐसी एक फिल्म जो बनी है, उस टॉपिक पर वह यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए और हर देशवासियों को यह याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है, तो उस पर क्या बीतती है.
बता दें कि इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों और मॉल्स में द कश्मीर फाइल्स हाउसफुल के साथ चल रही है. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया है. यह फिल्म भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री भी की जा चुकी है.