एंटीलिया बम मामला: स्कॉर्पियो कार के मालिक की मौत

मुंबई| उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिस व्यक्ति मनसुख हीरेन की स्कॉर्पियो गाड़ी लावारिस हालत में मिली थी, वह मृत पाया गया है. पुलिस को उसकी लाश मिली है. शुरुआती रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मनसुख ने आत्महत्या की है.

पुलिस को ऐसा लगता है कि मनसुख कलवा की संकरी खाड़ी में कूद गया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. अंबानी के घर के बाहर बरामद कार में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की 20 से ज्याद छड़े मिली थीं. इस कार में एक धमकी भरा पत्र भी मिला था.

गत 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर लावारिस हालत में स्कॉर्पियो मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को इस वाहन से विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की छड़ें मिली थीं. जिलेटिन छड़ों को इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है. इसके अलावा स्कॉर्पियो से एक पत्र भी मिला.

इस पत्र में अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी. मुंबई पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए उसके मालिक मनसुख हीरेन तक पहुंची.

रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में मनसुख ने दावा किया था कि पिछले एक साल से उसकी कार इस्तेमाल में नहीं थी. उसने बताया कि वह इसे बेचना चाहता था. इसलिए इस कार को लेकर वह निकला था.

हिरेन के मुताबिक गत 16 फरवरी को जब वह रास्ते में था तो उसकी कार खराब हो गई. इसके बाद उसने मुलुंड-ऐरोली लिंक रोड के किराने कार को पार्क कर दिया. जब वह अगले दिन वहां पहुंचा तो कार वहां से हटाई जा चुकी थी.

पुलिस के मुताबिक मनसुख ने अपनी कार चोरी की शिकायत विक्रोली पुलिस थाने में दर्ज कराई. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने एंटीलिया कार बम केस में कई सनसनीखेज दावे किए. फडणवीस ने कहा, ‘वहां एक नहीं दो कारें थीं. एक स्कॉरपिओ थी और दूसरी इनोवा.

दोनों कारें ठाणे से आई थीं. दोनों कारें एक ही रास्ते से होती हुई वहां तक पहुंची थीं.’ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘घटनास्थल पर पहुंचने वाला पहला पुलिस अफसर सचिन वाजे थे. वाजे को जांच अधिकारी बनाया गया. तीन दिन पहले उन्हें जांच से हटा दिया गया. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें हटाया क्यों गया?’


मुख्य समाचार

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles