टिहरी| उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल 2021 से टिहरी झील में बोट का संचालन बंद कर दिया गया था. इससे कोविड की दोहरी मार झेल रहे बोट व्यवसायी ऑपरेटरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था.
अब प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एक बार फिर टिहरी झील में बोटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. पर्यटन सीजन के दौरान मार्च से जून में ही टिहरी झील में दूर दराज से सैलानी पहुंचते थे. इसी सीजन में बोट व्यवसायी अपने पूरे साल का व्यवसाय करते थे.
पिछले साल भी कोविड के चलते और इस बार भी पर्यटन सीजन में कोविड की दोहरी मार झेल रहे बोट व्यवसायी कोविड की नई गाइडलाइन के मुताबिक बोटिंग शुरू करने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने शर्तों के साथ 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और गाइडलाइन का पालन कराते हुए बोटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद बोट व्यवसायियों को भी राहत मिली है.
टिहरी झील बोट यूनियन द्वारा भी मेन गेट पर पर्यटकों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट चैक की जा रही है और सैनिटाइजेशन के साथ मास्क को अनिवार्य किया गया है. हालांकि पहले दिन पर्यटक कम ही संख्या में पहुंचे, लेकिन जो पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे है उनका भी कहना है कि वो कब से टिहरी झील में बोटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. अब वो परिवार के साथ कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही गाइडलाइन का पालन कर रहे है.