ताजा हलचल

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में क्या बोले राकेश टिकैत, पढ़े खबर

0
राकेश टिकैत

प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा है कि, ये केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि, 120 किमी का रूट पीएम को तय नहीं करना चाहिए.

राकेश टिकैत ने कहा कि, कांग्रेस सरकार का ये कहना है कि वहां पर कम भीड़ थी. इसलिए सड़क का मार्ग लिया और वापस लौटने की तैयारी थी. आगे किसानों का एक प्रदर्शन था, लेकिन प्रदर्शन रोड जाम करने का नहीं था. उन्हें पता लगा कि पीएम आ रहे हैं तो वो सड़क पर आ गए.

ये जिम्मेदारी पंजाब सरकार की भी बनती है कि उन प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत की जाती. साथ ही इन्हें भी ऐसे ही एयरपोर्ट से निकलकर ये तय नहीं करना चाहिए था कि ऐसे ही बाइ रोड चल दें. दोनों (पंजाब और केंद्र) ने सियासी लाभ लेने के लिए ये काम किया है.

राकेश टिकैत ने कहा कि, कल से मीडिया में चल रहा है कि पीएम मोदी की जान बच गई. जान बचाकर वहां से पीएम निकले… जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था. पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं. पीएम मोदी को किसी ने बंधक नहीं बनाया.

पंजाब सरकार को बातचीत कर किसानों को हटाना चाहिए था. दोनों पार्टियों को सिर्फ वोट चाहिए. टिकैत ने कांग्रेस नेताओं का हवाला देते हुए ये भी कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में भीड़ नहीं थी और कुर्सियां खाली थीं, जिसकी वजह से पीएम मोदी लौट गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version