ताजा हलचल

यूपी: योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता -कल होगा शपथ ग्रहण

Advertisement

लखनऊ| गुरुवार बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर औपचारिक मुहर लगी. उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक बाद सीएम योगी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार किसी सीएम ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया और पार्टी दूसरी बार (उत्तर प्रदेश में) सत्ता में आई. ऐसा पहली बार हुआ है.

यह पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हुआ है. पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी के समर्थन से यूपी में कई विकास परियोजनाएं सफलतापूर्वक की गईं. पहली बार लोगों को लगा कि गरीबों के लिए घर बन सकते हैं, पहली बार लोगों को एहसास हुआ कि यूपी दंगा मुक्त हो सकता है.

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने तमाम दुष्प्रचारों के बावजूद 2022 के चुनाव में बीजेपी को बहुमत दिया. इतनी बड़ी आबादी का राज्य देश के अंदर मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुआ, यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि टीम वर्क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संरक्षण था.

योगी ने कहा कि 2014 में गृह मंत्री अमित शाह ने एक संगठन की मजबूत नींव रखी थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में उनके व्यापक दौरे किए जिसकी वजह के उत्तर प्रदेश में भाजपा मजबूत होकर आई है. 2017 में मुझ पर पार्टी ने भरोसा किया. तब मैं एक सांसद था.

शासन की किसी प्रक्रिया में कोई भागीदार नहीं था. 2017 से पहले सुशासन की कोई बात नहीं करता था. उस वक्त तो कोई सोचता भी नहीं था, आज ये सब संभव हो पाया है.

2017 से हम प्रदेश को कुशासन से सुशासन की तरफ ले गए. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. सुशासन को और कैसे सुदृढ़ करना है. इस पर हम सभी को कार्य करना है.

Exit mobile version