आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में बीजेपी के एक नेता की हत्या कर दी है. बीजेपी नेता का नाम जावेद अहमद डार है. जावेद कुलगाम के होमशालीबाग इलाके में बीजेपी के निर्वाचन इंचार्ज थे. बीते कुछ दिनों से लगातार बीजेपी नेताओं को आतंकी निशाना बना रहे हैं.
इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है. आतंकियों का हमला इतना घातक था कि भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि भाजपा नेता खासतौर पर आतंकियों के निशाने पर आ रहे हैं. इससे पहले भी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा चुका है. 13 अगस्त को ही राजौरी में भाजपा नेता के घर पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था.
इस हमले में 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं 7 अन्य घायल हो गए थे. 3 जनवरी 2021 को ही पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने भाजपा नेता राकेश पंडित को मार डाला था, जब वे अपने दोस्त के घर जा रहे थे.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की पकड़ मजबूत होने के बाद जम्मू और कश्मीर पाकिस्तान के निशाने पर अब तेजी से आ सकता है. इसमें उन्हें चीन का भी सपोर्ट मिल सकता है. ऐसे में भारत को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर ज्यादा गौर करने की जरुरत है.