ताजा हलचल

‘नंदीग्राम’ से निकलेगा बंगाल में सत्ता का रास्ता, भाजपा-टीएमसी की साख भी लगी दांव पर

0
'नंदीग्राम' से निकलेगा बंगाल में सत्ता का रास्ता, भाजपा-टीएमसी की साख भी लगी दांव पर

एक अप्रैल गुरुवार को होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया. प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के लिए नंदीग्राम विधानसभा देशभर की सुर्खियों में रहा. भाजपा हाईकमान का भी इस सीट पर शुरू से ही सबसे अधिक फोकस रहा है. दोनों पार्टियों को लग रहा है कि ‘नंदीग्राम से ही बंगाल में सत्ता का रास्ता निकलेगा’.

इस सीट को जीतने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जबरदस्त ‘महासंग्राम’ मचा हुआ है. प्रचार खत्म होने के आखिरी दिन बीजेपी और टीएमसी ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभा कर जीत के दावे करते रहे. गृहमंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के साथ रोड शो किया, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां के व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा कर लोगों से भाजपा को हराने और तृणमूल कांग्रेस को जिताने की अपील की. गृहमंत्री अमित शाह सुबह से ही यहां अपने भारी लाव-लश्कर के साथ पहुंच गए.

अमित शाह नंदीग्राम में पूरे दिन रथ पर सवार होकर रोड शो करते रहे, बीच-बीच में शाह ने जनसभाओं को भी संबोधित किया. ‘गृहमंत्री ने साफ कहा कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराना चाहते हैं’. अमित शाह ने कहा कि सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा.

दूसरी ओर ममता बनर्जी भी यहां तीन दिनों से डेरा डाले हुईं हैं. उन्होंने भी आज व्हीलचेयर पर बैठकर कई जनसभाओं को संबोधित किया. ममता ने कहा कि मैं नंदीग्राम में आज इसलिए खड़ी हूं, क्योंकि मुझे यहां के भाई-बहन और मां का आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए पैसा देगी, तो रख लेना, क्योंकि यह आपका पैसा है जो भाजपा ने चोरी किया है, लेकिन वोट भाजपा को नहीं देना. उन्होंने कहा कि भाजपा बाहर से बंगाल में गुंडे लाकर हिंसा करा रही है. इस बार भाजपा को बंगाल से बोल्ड आउट कर देना है.

बता दें कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी इस बार विधान सभा का चुनाव लड़ रहीं हैं. वहीं भाजपा से इसी पर शुभेंदु अधिकारी को उतारा है. पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में विधानसभा की 30 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होने जा रही है. इसमें 171 प्रत्याशियों की किस्मत दांव है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे चरण के दौरान बंगाल की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version