ताजा हलचल

क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी से दगा करने वाली विधायक शोभारानी पर एक्शन, पार्टी ने किया निलंबित

0
बीजेपी विधायक शोभा रानी

जयपुर| राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा कांग्रेस की ओर क्रॉस वोटिंग को लेकर दावा कर रहे थे, लेकिन बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट डालकर अपनी ही पार्टी से दगा कर दिया. अपनी ही पार्टी के नेता की ओर से क्रॉस वोट होने के बाद बीजेपी खेमे में हड़कंप है.

लिहाजा अब पार्टी ने क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक कुशवाहा को बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही कारण बताओ नोटिस किया जारी कर जवाब मांगा है. राजस्थान राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर यह पार्टी का बड़ा एक्शन माना जा रहा है.

बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति की ओर से जारी किए गए पत्र में पार्टी ने महिला विधायक के कृत्य को घोर अनुशासनहीनता माना है. पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि पार्टी विप का उल्लंघन करने पर क्यों ना उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया जाए. पार्टी ने विधायक को अपना पक्ष रखने के लिए 19 जून तक का समय दिया है. साथ ही तब तक पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से उन्हें अलग कर दिया गया है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी में बाड़ेबंदी के दौरान महिला विधायक सभी के साथ रही. पार्टी के नेताओं के साथ ही खाया पीया और फिर भी BJP की रणनीति से जुड़ा फीडबैक कांग्रेस तक पहुंचा दिया. उल्लेखनीय है कि भाजपा की धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी के समर्थन में मतदान किया. ऐसे में भाजपा ने तुरन्त एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.

राजनीति के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शोभारानी को पार्टी से लंबे समय से अलग थलग किया गया था. यहां पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में नया उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही थी. वहीं शोभारानी को बाड़ी से चुनाव लड़वाए जाने की चर्चा थी.

मिली जानकारी के अनुसार शोभारानी बाड़ी से चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, क्योंकि यहां कांग्रेस के मजबूत नेता गिर्राज मलिंगा विधायक है. यही भी कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें हराने की रणनीति से ऐसा करना चाहती थी, लिहाजा शोभारानी लंबे समय तक पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थी. वहीं कांग्रेस के लगातार संपर्क में थी.

उल्लेखनीय है कि पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस के दबदबे के बाद शोभारानी ही एक विधायक है, जिन्होंने पूरे भरतपुर संभाग में से बीजेपी के लिए धौलपुर से एक सीट निकाली थी. धौलपुर की अपनी सीट से महिला विधायक शोभारानी ने कमल खिलाया था. धौलपुर में एक मर्डर केस में पति बीएल कुशवाहा के जेल जाने के बाद उपचुनाव में जीतकर शोभारानी राजस्थान विधानसभा पहुंची. पति बीएल कुशवाहा बसपा से विधायक थे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version